वह पब्लिक को उंगली उठाने का मौका न दे। इस पर सीबीआई ने शीघ्र जांच पूरा करने को आश्वस्त किया। खंडपीठ ने सील्ड कवर में दी रिपोर्ट पढ़ने और अधिवक्ता की दलीलों को सुनने के बाद सीबीआई को 13 अक्तूबर को स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश जारी किए। गुडि़या प्रकरण में अब तक की चौथी स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए सीबीआई ने हाईकोर्ट के समक्ष चार सप्ताह का अतिरिक्त समय देने की गुहार लगाई। सीबीआई ने इस बार दलील दी कि आरोपियों के अहमदाबाद में मेडिकल टेस्ट हो रहे हैं, जिसे पूरा होने में और समय लग सकता है।
हाईकोर्ट ने सीबीआई की दलील स्वीकार कर तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय देते हुए मामले की सुनवाई 13 अक्तूबर को निर्धारित कर दी। सीबीआई के अनुसार उन्होंने आरोपियों के अहमदाबाद में कुछ जरूरी टेस्ट करवाने हैं जो कि जांच को निर्णायक मोड़ पर ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे। दो हफ्ते का अतिरिक्त समय पूरा होने के बाद सीबीआई ने हिमाचल हाईकोर्ट की खंडपीठ के समक्ष सील्ड कवर में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश की। अदालत को बताया कि इस मामले की जांच सही दिशा में है।
सीबीआई के अधिवक्ता अंशुल बंसल ने कहा कि मामले में ब्रेन मैपिंग की रिपोर्ट आने में अभी वक्त लग रहा है। सीबीआई प्रकरण की जांच पूरी कर जल्द रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी।अधिवक्ता अंशुल बंसल ने बाद में मीडिया को बताया कि सीबीआई को इस मामले में लीड मिली है। जल्द ही इस मामले की जांच को पूरा कर दिया जाएगा। जांच पूरी कर स्टेटस रिपोर्ट अदालत को दे दी जाएगी।
बंसल ने इस मामले को विधानसभा चुनाव की वजह से आगे टाले जाने की कुछ लोगों की शंका पर कहा कि ऐसा कहना सही नहीं है। सीबीआई एक प्रीमियर जांच एजेंसी है। सबूतों को एकत्र करने और जांच में समय लग ही जाता है। उन्होेंने कहा कि ब्रेन मैपिंग की रिपोर्ट अहमदाबाद से 16 अक्तूबर तक आएगी।