जम्मू एवं कश्मीर में सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के शिविर के बाहर बुधवार को हुए हमले के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डोडा किश्वार रेंज के डीआईजी बसंत रथ ने बताया कि हमने हमले के 30 घंटे में आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके परिवार से बातचीत कर रहे हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया, “इस आतंकवादी साजिश को अंजाम देने में शामिल दो आतंकवादी गजानफर और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में तीसरे आतंकवादी की तलाश जारी है।” उन्होंने कहा, “उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं।”
गौरतलब है कि बुधवार शाम को आतंकवादियों ने बनिहाल में जवाहर सुरंग के पास एसएसबी के शिविर पर हमला कर दिया था, जिसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था और एक घायल हो गया था।
बनिहाल रेल सुरंग 8.45 किलोमीटर लंबी है जो रामबन को काजीगुंड से जोड़ती है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने ये हमला घाटी में सिक्युरिटी फोर्सेज के बेहद कामयाब ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के जवाब में किया।