नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन एक अलग रंग खास होता है. हम आपको अब तक पहले, दूसरे और तीसरे दिन के रंगों के बारे में बता चुके हैं. अब चौथे दिन का रंग जानिए. नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा देवी की पूजा की जाती है. इस दिन के लिए ऑरेंज कलर को शुभ माना जाता है. ये रंग इमोशनल पावर, बहादुरी और खुशी का प्रतीक है. हम आपको बताते हैं कि इस कलर को आप किस तरह कैरी कर सकती हैं!
वेस्टर्न लुक के लिए ये ऑरेंज-व्हाइट ड्रेस कैरी करें. इसे आप एक स्टेटमेंट नेकलेस से एक्सेसराइज़ कर सकती हैं.
अगर आपको थोड़ी एम्ब्रॉएडरी पसंद है तो ये ऑरेंज कुर्ता कैरी करें. इसमें शोल्डर पर एम्ब्रॉएडरी दी गई है. इसे आप डेनिम्स या लैगिंग्स के साथ कैरी करें. ऑरेंज मैक्सी ड्रेस आपके लुक को खास बना देगी. आप इसे डेनिम शर्ट से एक्सेसराइज़ कर सकती हैं.
फॉर्मल लुक के लिए आप एक ऑरेंज शर्ट भी कैरी कर सकती हैं. इसे स्टेटमेंट नेकलेस से एक्सेसराइज़ करें.