पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर की हत्या कर दी गई है. दोनों का शव उनके आवास मोहाली स्थित फेज-3, बी-2 से मिला है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़े हैं और उनकी हत्याएं की गई हैं. कन्नड़ भाषा की पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या के बाद त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की रिपोर्टिंग के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आज केजे सिंह की हत्या खबर आई है.
केजे सिंह अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक थे. उनकी मां 92 वर्ष की थीं. पुलिस को आशंका जताई है कि दोनों लोगों की हत्या की गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
शिरोमणि अकाली दल के प्रेसिडेंट सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने पुलिस से अपराधियों को तुरंत पकड़ने को अपील की है.