भोपाल :मां दुर्गा की आराधना के साथ भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शुरू हुए अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव की धूम देखते ही बनी। एक से बढ़कर एक खूबसूरत रंगों और थीम-बेस्ड ड्रेसेस में सजे-धजे लोगों ने जमकर गरबा और डांडिया खेला। गबरा ग्राउंड पर पहुंचे हजारों प्रतिभागियों ने गरबा की रिद्म और गीतों पर एक साथ कदम से कदम और ताल से ताल मिलाई। वहीं, दूसरी ओर आम लोगों के लिए बने सर्किल में भी खासी रौनक रही। यहां हर किसी का अलग अंदाज और अनोखी डांस स्टेप देखने को मिली।
इस बार गरबा में अवड़ी स्टेप्स, राजकोटी, हीच, तीन ताल, एक ताल और सूरती गरबा स्टाइल देखने को मिला। वहीं, कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक इस बार गरबा स्थल पर प्रवेश पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ ही दिया गया। हारमनी के डायरेक्टर उमेश तरकसवार ने बताया कि इस बार बिरदाड़ी, शरद पूनम नी रात मा, रुढ़ा ढोलीडानो…, वृंदावन में…खास है। म्यूजिक अरेंजमेंट में भी इस बार काफी चेंज किया गया, इससे रिद्म के साथ मैलोडी भी देखने को मिली। हिंदी डांस नंबर्स में तेज बीट्स को भी शामिल किया, ताकि प्रतिभागियों के साथ पब्लिक सर्कल में दर्शक भी गरबा को एंजॉय कर सकें। इसमें गलती से मिस्टेक है…, तम्मा-तम्मा…, स्वीटी तेरा ड्रामा…, बद्री की दुल्हनिया…, खींच मेरी फोटो…, नाच मेरी जान…, सुन चम्पा सुन तारा… खास रहा। गायन- नुपूर प्रधान, वीनस तरकसवार, मानसी प्रधान, वारुणी शर्मा, मृदुल घोष, आदित्य सिंह, चंदन परोछिया, रजत शर्मा ने किया।