Home ऑटोमोबाइल Mahindra के TUV 300 का टॉप वैरिएंट T10 भारत में लॉन्च…

Mahindra के TUV 300 का टॉप वैरिएंट T10 भारत में लॉन्च…

31
0
SHARE

ऑटो कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV TUV300 के टॉप वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है. Mahindra TUV300 T10 के अलग-अलग मॉडल के लिए कीमत 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर 10.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है.

Mahindra TUV300 T10 को चार वैरिएंट- T10, T10 डुअल-टोन, T10 AMT और T10 AMT डुअल-टोन में पेश किया गया है. T10 बैजिंग में TUV300 T10 टॉप रेंज वैरिएंट है. TUV300 को अलॉय व्हील, रियर स्पॉयलर और फ्रंट फॉग लैंप और ग्रिल में ब्लैक क्रोम इंर्स्ट्स के साथ पेश किया गया है.

कुछ और बदलाव कि बात करें तो इसमें ब्लैक कवर के साथ हेडलैंप कलस्टर, पार्ट्स ऑफ रूफ रेल, अलॉय व्हील और अब   टेलगेट स्पेयर व्हील मेटालिक ग्रे फिनिशिंग के साथ दिए गए हैं. टॉप रेंज TUV300 T10 में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए लंबर सपोर्ट के साथ फॉक्स लेदर अपहोल्सट्री दिया गया है. साथ ही हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रीकल एडजेस्टेबल OVRM दिए गए हैं.

 इस SUV में 7 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम को मैपमायइंडिया, एंड्रायड ऑटो, नेवीगेशन और महिंद्रा ब्लू सेंस ऐप के साथ अपडेट किया गया है. साथ ही डैशबोर्ड में पियानो ब्लैक फिनिशिंग भी दी गई है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयर बैग, EBD के साथ ABS और सेकंड रो में चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX माउंट दिया गया है.

इंजन की बात करें तो Mahindra TUV300 T10 में 1.5-लीटर mHawk100 डीजल इंजन दिया गया है, जो 100bhp का पॉवर और 240Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. आप चाहें तो AMT गियरबॉक्स का भी विकल्प भी चुन सकते हैं. बाजार में आने के बाद Mahindra TUV300 का मुकाबला Maruti Brezza, Ford EcoSport और Tata Nexon से रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here