Home अन्तर्राष्ट्रीय ‘कुलभूषण जाधव के बदले आतंकवादी देने का प्रस्ताव मिला था’….

‘कुलभूषण जाधव के बदले आतंकवादी देने का प्रस्ताव मिला था’….

40
0
SHARE

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले 2014 पेशावर स्कूल हमले के जिम्मेदार और अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकवादी को देने का प्रस्ताव दिया गया था.

ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बुधवार को न्यूयॉर्क में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों की हत्या करने वाला आतंकवादी अफगानिस्तान की जेल में बंद है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझसे कहा कि हम आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला करने वाले आतंकवादी से कुलभूषण जाधव की अदला बदली कर सकते हैं.’ मंत्री ने यह दावा एशिया सोसायटी में एक सवाल के जवाब में किया.

हालांकि उन्होंने आतंकवादी का नाम और उस एनएसए के बारे में स्पष्ट नहीं किया जिसके संदर्भ में उन्होंने यह बात की.

भारतीय नौसेना के 46 साल के रिटायर अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पाकिस्तान के खिलाफ कथित रूप से ‘जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों में संलिप्तता’ के लिए अप्रैल में मौत की सजा सुनाई थी.

आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान में संघर्ष और अस्थिरता से बहुत क्षति पहुंची है. दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया है कि उसने जाधव तक राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने के आग्रह को बार-बार ठुकरा कर वियना संधि का उल्लंघन किया है.

18 मई को इस मामले की सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत की 10 सदस्यीय पीठ ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here