Home Una Special छात्रों ने जागरूकता रैली का भी आयोजन किया…..

छात्रों ने जागरूकता रैली का भी आयोजन किया…..

40
0
SHARE

ऊना: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में स्कूल के प्रधानाचार्य नीलकंठ धीमान की अध्यक्षता में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की भूमिका विषय को लेकर स्कूल के बच्चों रीतिका धीमान, मन्नत तथा शीतल राणा ने अपने विचार रखे। मतदान के प्रति प्रेरित किया। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अपने अभिभावकों सहित आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने पर बल दिया। उन्होने बच्चों के माध्यम से बताया कि जिन पात्र लोगों ने अब तक अपने मत नहीं बनवाएं हैं, वे अपने बूथ में जाकर 30 सितंबर पर अपना मत अवश्य बनवा लें।

इस मौके पर छात्रों ने जागरूकता रैली का भी आयोजन किया तथा आसपास के लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त प्राध्यापक केएल शर्मा, अशोक धीमान, सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, अर¨वद कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here