बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर 35 साल के हो गए हैं. 28 सिंतबर, 1982 को जन्में रणबीर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘सावरियां’ के जरिए की. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन रणबीर और सोनम कपूर के अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ा. ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘राजनीति’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके रणबीर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आते हैं. खासकर उनकी लव-लाइफ सुर्खियों में बनी रहती है. कथित तौर पर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर कपूर का नाम सबसे पहले अवंतिका मलिक से जुड़ा था.
रनबीर कपूर हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैंा उनका हिन्दी फिल्मों का करियर सफल रहा है और वे भारत के चर्चित अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हैंा वो सबसे ज्यादा फीस के तौर पर पैसे पाने वालों की सूची में भी शामिल हैंा उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं जिसमें 5 फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल हैंा उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अच्छी भूमिकाएं निभाईं हैंा वो लड़कियाें के बीच में काफी लोकप्रिय हैंा वे अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी अखबारों की सुर्खियों में बने रहते हैंा
पृष्ठभूमि-
रनबीर कपूर का जन्म मुंबई में हुआ थाा उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर हिंदी फिल्मों केे मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री रहे हैंा रनबीर की एक बहन भी हैं जिनका नाम रिद्धिमा हैा उनके खानदान में लगभग सभी फिल्मों से किसी न किसी तरह से जुड़े हैंा
पढ़ाई-
रनबीर ने अपनी पढ़ाई बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से पूरी की है लेकिन उनका कभी भी पढ़ार्इ की तरफ झुकाव नहीं रहाा एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनामिक्स से पढ़ाई करने के बाद वे फिल्म मेंकिंग के गुर सीखने के लिए न्यूयार्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्टस चले गएा
करियर-
रनबीर के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सांवरिया’ से हुई थी और तभी सभी ने उन्हें आने वाले समय का सुपरस्टार घोषित कर दिया थाा यह फिल्म तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ हिट हुई और फिर कई फिल्मों में अच्छे अभ्िानय से रनबीर ने आलोचकों के साथ साथ जनता का भी दिल जीत लियाा
2-रणबीर कपूर उनके पिता ऋषि कपूर की फिल्मों को बड़े चाव से देखते हैं वहीं मम्मी नीतू कपूर को फिल्म में देखने में उन्हें झिझक महसूस होती है।
3-कपूर खानदान के अन्य लोगों की तरह, रणबीर कपूर भी खाने के बेहद शौकीन हैं। उनकी खास पसंदीदा खानों में नॉनवेज और वेज दोनों प्रकार की डिश शामिल हैं।
4-कपूर खानदान में सभी के निक नेम हैं सिर्फ रणबीर को छोड़ कर, लेकिन उनकी माँ नीतू के अनुसार रणबीर में कोई कमी नहीं है और वह एक कंप्लीट मैन हैं इसी वजह से वह उन्हें रेमंड बुलाती हैं।
5- एक मैगजीन के अनुसार, रणबीर कपूर के गाल पर एक इंच लंबा चोट का निशान है जो उन्हें बाथरूम की तरफ दौड़ते हुए गिरने पर लगा था।
6-रणबीर कपूर ने एक बार गलती से ऑफ्टर शेव लोशन पी लिया था, जिसे तुरंत पेट से निकाला गया।
7-रणबीर कपूर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है जिसकी वजह से वह जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं।
9-रणबीर कपूर मिमिक्री करने में भी माहिर है खासतौर पर संजय दत्त की, शायद इसलिए संजय दत्त पर बन रही बायोपिक का ऑफर रणबीर कपूर को ही मिला।
10-रणबीर कपूर एक ऐसे अभिनेता है कि वह जिस फिल्म में काम करते उसकी नायिका के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं होने लगतीं। पहली बार अफेयर की बड़ी चर्चाएं फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ की नायिका दीपिका पादुकोन के साथ हुआ। यह अफेयर कुछ समय तक चर्चाओं में रहा। चर्चाएं इतनी बढ़ गईं कि लगने लगा कि दीपिका पादुकोन कपूर परिवार की बहू बन जाएंगी। लेकिन 2010 आते-आते यह अफेयर टूट गया।
11- रणबीर कपूर ने अपने ऑटोग्राफ को परफेक्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसकी तैयारी उन्होंने सालों पहले ही शुरु कर दी थी। उनके करीबी मित्र डायरेक्टर विभु पुरी के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि कि रणबीर अक्सर ब्रेक के दौरान सही ऑटोग्राफ देनें की प्रैक्टिस किया करते थे और हम लोगों से पूछते थे, कि फ्यूचर में उन्हें कौन सा ऑटोग्राफ देना चाहिए।”
12-रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्होंने 16 साल की उम्र में ही पहली बार सेक्स कर लिया था। वह उन दिनों स्कूल में थे। उन्होंने यह बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकार्य की थी। उन्होंने कहा था कि उस लड़की से उनका अफेयर लंबे समय तक नहीं चल सका।
13-आमिर खान और शाहरुख के बाद रणबीर कपूर नए सितारों में से वह पहले सितारे हैं जिन्होंने निर्देशकों से फीस के बजाय कमाई का एक हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।
14-यह सुनने में थोडा अजीब लगे कि लेकिन रणबीर कपूर का अफेयर इमरान खान की पत्नी अवन्तिका मलिक से भी रह चूका है।
15-भले ही रणबीर फुटबॉल टीम के ऑनर हों लेकिन उन्हें स्पोर्ट्स में क्रिकेट बेहद पंसद हैं और वो खुद मुंबई के बांद्रा किक्रेट क्लब के मेंबर भी हैं।
16- एक्टिंग में तो रणबीर अपने आप को प्रूव कर ही चुके हैं लेकिन उनका एक हिडन टैलेंट भी है और वो है पेंटिग। जी हां रणबीर एक अच्छें पेंटर भी हैं और ये बात मालूम पड़ी फिल्म ‘आ अब लौट चले’ के सेट पर जहां वो फिल्म के डायरेक्टर और अपने फादर ऋषि कपूर को असिस्ट कर रहे थे। इस फिल्म के सेट पर उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और रुमी जाफरी की एक पेंटिंग बनाई थी जिसे रुमी ने आज तक संभाल कर रखा है।
17-फिल्मों में अभिनय के अलावा रणबीर चैरिटी कामों में भी सक्रिय हैं। रणबीर कपूर महिला सशक्तिकरण के समर्थक हैं और शबाना आजमी के एनजीओ ‘मिजवान वेलफेयर सोसाइटी’ के गुडविल ब्रांड एम्बेसेडर हैं। रणबीर कपूर ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ जागरूकता के विज्ञापन में काम कर चुके हैं।