मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज जिला शिमला के कुमारसेन में 3.91 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय परिसर की आधारशिला रखी। परिसर में उपमण्डलाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, आबकारी तथा काराधान, रोजगार तथा बागवानी के कार्यालय खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने उपमण्डलाधिकारी के पंजीकरण तथा लाईसेंसिंग प्राधिकरण बनने के उपरान्त प्रथम पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा प्रथम ड्राईविंग लाईसेंस जारी किया। उपमण्डलाधिकारी श्री नीरज गुप्ता ने कहा कि कुमारसेन में वाहन पंजीकरण के लिए एचपी-95 श्रंखला आंबटित की गई है जो कि आज से कार्यशील हो गई है।
श्री वीरभद्र सिंह ने बड़ागांव में 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राज्य के विश्राम गृह की आधारशिला रखी।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कुमारसेन में 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित राणा सुमेश्वर स्टेडिम का लोकार्पण भी किया। स्टेडिम में लगभग 2000 लोगों के बैठने की क्षमता है। उन्होंने26 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक केन्द्र कुमारसेन की भी आधारशिला रखी तथा कुमारसेन से सैंज में पुलिस चौंकी का लोकार्पण किया।