भोपाल.राजधानी में विजयादशमी के अवसर पर RSS के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन का आयोडन किया। शहर के नए बसेरा से पथ संचलन की शुरुआत की गई और फिर पथ संचलन शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरा, इसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
भोपाल में विजयादशमी के मौके पर शनिवार सुबह शहर के नए बसेरा से RSS का पथ संचलन निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। RSS हर साल विजयादशमी पर पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित करता है। दरअसल इसी दिन गुरू गोलवलकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नींव डाली थी। पथ संचलन के जरिए पूरे देश में RSS का स्थापना दिवस मनाया जाता है। RSS के मुताबिक पथसंचलन का मकसद हिन्दू समाज को जागरुक करना होता है। शनिवार सुबह के भोपाल के नए बसेरा में सबसे पहले स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन किया फिर पथ संचालन के लिए निकल पड़े। इसके साथ ही शहर के सिंधी कॉलोनी, अशोका गार्डन, हर्षवर्धन नगर और बरखेड़ा पठानी में अपने संकल्प पूरे करने की प्रतिज्ञा के साथ स्वयंसेवकों ने पथ संचालन आयोजत किया।