Home मध्य प्रदेश रेलवे ने अपनी चार पैसेंजर ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाने के लिये...

रेलवे ने अपनी चार पैसेंजर ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाने के लिये एक माह का ब्रेक ….

46
0
SHARE
एक माह ट्रैक पर नहीं दिखेंगी चार ट्रेनें, रेलवे ने अपनी चार पैसेंजर ट्रेनों को ट्रैक पर दौड़ाने के लिये एक माह का लंबा ब्रेक लगा दिया है। रविवार से पूरे एक माह के लिये रेल मंडल के सतना-इटारसी के बीच पटरियांे पर चार पैसेंजर ट्रेनांे के चलाए जाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसा इसलिये, ताकि रेल ट्रैक पर 1 से 31 अक्टूबर के बीच यातायात ब्लॉक लेकर अनुरक्षण कार्य किया जा सके।
रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके चलते इटारसी से सतना के बीच दोनों फेरों में बदले समय पर एक पैसेंजर ट्रेन को दौड़ाया जाएगा। ट्रेनें रहेंगी रद््द 51673 इटारसी-सतना पैसेंजर रद््द, 51674 सतना-इटारसी पैसेंजर रद््द, 51767 कटनी-सतना पैसेंजर रद््द, -51768 सतना-कटनी पैसेंजर रद््द।ट्रैक पर दौड़ेगी यह ट्रेन- गाड़ी संख्या 51671 इटारसी-सतना पैसेंजर 1 से 31 अक्टूबर तक संशोधित समय सारिणी के अनुसार सतना स्टेशन तक चलेगी।
यह गाड़ी इटारसी से सतना स्टेशन के मध्य सभी स्टेशनों पर ठहरेगी। वहीं गाड़ी संख्या 51672 सतना-इटारसी पैसेंजर को सतना से इटारसी के बीच प्रतिदिन चलाया जाएगा।
इस गाड़ी को सतना से इटारसी के मध्य सभी स्टेशनों पर स्टाॅपेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here