भोपाल:मध्यप्रदेश के 35 लाख पेंशनर्स को अब पेंशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। न ही बैंकों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। सामाजिक न्याय विभाग ने एक सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है, जिसके जरिए एक क्लिक से हर माह खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
– गौरतलब है कि करीब दस तरह की पेंशन लोगों को मिलती है। इसमें वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा, विकलांग और विधवा समेत अन्य पेंशन शामिल है। इसमें 300 से 500 रुपए हर पेंशनर को हर माह मिलते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इसका करेंगे।
– गौरतलब है कि करीब दस तरह की पेंशन लोगों को मिलती है। इसमें वृद्धावस्था, सामाजिक सुरक्षा, विकलांग और विधवा समेत अन्य पेंशन शामिल है। इसमें 300 से 500 रुपए हर पेंशनर को हर माह मिलते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इसका करेंगे।
विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने बताया कि सीधे खातों में पैसा ट्रांसफर करने के लिए एक डिजिटल हस्ताक्षर व पिन लगेगा। विभाग फिर बैंकों की 10 हजार ब्रांचों में पेंशन की राशि चली जाएगी। इससे फायदा यह होगा कि पेंशनर जब चाहे बैंकों में जाकर पैसा निकाल सकेगा।