Home स्पोर्ट्स BWF बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के टॉप-20 खिलाड़ियों में 5 भारतीय शामिल...

BWF बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के टॉप-20 खिलाड़ियों में 5 भारतीय शामिल हैं….

40
0
SHARE

भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन में देश को लगातार बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं. बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन पुरुष एकल रैकिंग के टॉप-20 खिलाड़ियों में 5 भारतीय शामिल हैं. रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा पिछले सप्ताह जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले एचएस प्रणय को हुआ है.

प्रणय रैंकिंग में चार स्थान के छलांग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले दूसरे भारतीय किदाम्बी श्रीकांत आठवीं रैंकिंग बरकरार हैं. वह पुरुष एकल रैंकिंग में शीर्ष भारतीय हैं. अजय जयराम पिछले सप्ताह की तरह 20वें और बी साई प्रणीत 17वें स्थान पर बने हुए हैं. समीर वर्मा भी दो स्थानों के सुधार के साथ 19वें स्थान पर आ गए हैं. महिला एकल में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने अपनी पिछली रैंकिंग क्रमश: दूसरे और 12वें स्थान पर बरकरार हैं. दोनों खिलाड़ियों को जापान ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था. सिक्की रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की मिश्रित युगल जोड़ी को जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ और यह जोड़ी दो स्थानों के सुधार के साथ 17वें स्थान पर आ गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here