Home राष्ट्रीय नारायण राणे ने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम से नई पार्टी बनाई….

नारायण राणे ने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नाम से नई पार्टी बनाई….

45
0
SHARE

पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष से नई पार्टी की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है, लेकिन बीजेपी की तरफ उनका झुकाव आज के बयानों में साफ नजर आया. राणे ने शिवसेना पर तो जमकर हमला बोला, लेकिन बीजेपी के खिलाफ कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि शिवसेना को सिर्फ अखबारों और टीवी चैनलों ने जिंदा रखा हुआ है. बीजेपी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन के अंदर उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति बनाएगी और उसी में बीजेपी को समर्थन देने पर फैसला होगा. बुलेट ट्रेन पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि वो बुलेट ट्रेन का विरोध नहीं करेंगे.

कांग्रेस छोड़ने के बाद नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं. वे पिछले काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए राणे ने आरोप लगाया था कि 12 साल पहले जब वह पार्टी में शामिल हुए थे तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था, लेकिन पार्टी अपने वादे से मुकर गई. शिवसेना में रहते हुए राणे 1999 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. सिंधुदुर्ग में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राणे ने कहा था कि मेरे कांग्रेस में शामिल होने के बाद अहमद पटेल ने मुझे कहा था कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. मैडम (सोनिया गांधी) ने भी मुझे दो बार कहा था कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here