सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 14 फुट की एक सुरंग का पदार्फाश किया जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी भूक्षेत्र से खोदी जा रही थी। इसके साथ ही बीएसएफ ने अर्निया सेक्टर में युद्ध की तैयारी के अनुरूप एक भंडार का पता लगाया। अधिकारियों ने बताया कि दमाना के पास विक्रम और पटेल चौकियों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर चौकसी अभियान के दौरान एक निमार्णाधीन सुरंग का पता लगा। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने 14 फुट लंबी सुरंग का पता लगाया। इस सुरंग की जब तलाशी ली गई तो सुरक्षा बलों को वहां से दो AK-47 मैगजीन, हथगोला, 7.62 AMN, तीन हेड लैंप, कंपास, चार स्लीपिंग बैग, चार वाटरप्रूफ रेनकोट, तीन शॉल, एक गैश सिलिंडर स्टोव, खोदाई के उपकरण, पॉलीबैग, चाकू, खुखरी समेत अन्य सामान मिला. बीएसएफ ने बताया कि टनल से मिले सामान से जाहिर होता है कि यहां हथियारबंद लोग थे, जो किसी तरह वापस पाकिस्तान भागने में कामयाब रहे.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान इस बात को लेकर पहले ही बेनकाब हो चुका है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा देता है। उन्होंने बीएसएफ की कामयाबी के लिए मोदी सरकार को श्रेय दिया और कहा कि सेना और बीएसएफ को लगातार इतनी सफलता इसलिए मिल रही है क्योंकि पीएम मोदी ने उन्हें पेशेवर आजादी दे रखी है।’ साल 2012 में जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 400 मीटर लंबी सुरंग को खोज निकाला था, जिसमें वेंटिलेशन पाइप भी लगे थे। वहीं 2009 में भी नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर में एक सुरंग मिली थी।