Home स्पोर्ट्स भारत में होने वाले अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए विभिन्‍न देशों...

भारत में होने वाले अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए विभिन्‍न देशों की टीमें यहां पहुंचने लगी हैं….

36
0
SHARE

भारत में होने वाले अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए विभिन्‍न देशों की टीमें यहां पहुंचने लगी हैं. अमेरिका की 21 सदस्यीय फुटबॉल टीम छह अक्‍टूबर से शुरू हो रहे अंडर 17 फीफा वर्ल्‍डकप के लिए यहां पहुंच गई. कोच जान हैकवर्थ की टीम कल रात दस बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी और सीधे टीम होटल चली गई. अमेरिकी टीम दुबई से यहां आई है जहां सात दिवसीय अभ्यास शिविर लगाया गया था.एशियाई चैम्पियन इराक की टीम भी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये भारत पहुंच गई है.टीम के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इराक अंडर-17 फुटबॉल टीम के 21 खिलाड़ियों के अलावा कोच के जातिर सहित छह सहयोगी स्टाफ कतर एअरवेज की विमान से कोलकाता पहुंचे. हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम को होटल पहुंचाया गया.

अमेरिका ग्रुप ए में मेजबान भारत, कोलंबिया और घाना के साथ है. उसे छह अक्‍टूबर को भारत से पहला मैच खेलना है जिसके बाद नौ अक्‍टूबर को उसका घाना और 12 अक्‍टूबर को कोलंबिया से मुकाबला होगा. पहले दो मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर होगा. दूसरी ओर, इराक ग्रुप एफ में मैक्सिको, चिली और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ है. सबसे मुश्किल माने जा रहे इस ग्रुप में इराक की टीम आठ अक्टूबर को अपने पहले मैच में मैक्सिको के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में भिड़ेगी.

अमेरिकी टीम : गोलकीपर : एलेक्स बुडनिक, कार्लोस जोकिम डोस सांतोस, जस्टिन गार्सेस डिफेंडर : सर्जिनो डेस्ट, क्रिस्टोफर ग्लोस्टर, जेलिन लिंडसे, जेम्स सैंड्स, टाइलर शावेर, एकिल वाट्स मिडफील्डर : जार्ज अकोस्टा, टेलर बूथ, क्रिस्टोफर डरकिन, ब्लेन फेरी, क्रिस गोसलिन, इंडियाना वासिलेव फारवर्ड : आयो अकिनोला, एंड्रयू कार्लेटन, जाकोबो रेयेस, ब्रायन रेनाल्ड्स, जोशुआ सर्जेंट, टिम वी.

इराक टीम: गोलकीपर: अली इबादी, मुस्तफा जुहैर, अब्दुल्लाजीज अम्मार, डिफेन्डर: अली राद, मुंताधीर अब्दुल्सदा, अब्दुलाब्बास अयाद, अम्मार मोहम्मद, मायथम जब्बार, मुंताधीर मोहम्मद, मोहम्मद अल-बकर मिड फिल्डर : हबीब मोहम्मद, सैफ खालिद, मोहम्मद रिधा, अब्बास अली, बास्साम शकिर, मोहम्मद अली, मोअमील करीम, अहमद सार्तिप फारवार्ड: मोहम्मद दाउद, अली करीम, अला अदनान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here