ऊना:सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार को अम्ब से अम्बाला के लिए शुरू हुई ईएमयू (64563/64564) को रेलवे स्टेशन ऊना में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह शुभ संकेत है कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। क्योंकि इससे पहले वह जहां भी गए हैं वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस पूरे देश में अलग-थलग हो चुकी है। मुख्यमंत्री व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और जनता को सड़क, पानी व बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है। अंब-अंदौरा से चलने वाली यह ट्रेन हिमाचल के यात्रियों के लिए लाभदायक रहेगी। जिला ऊना में रेल नेटवर्क तेजी से मजबूत हो रहा है। दो वर्ष के भीतर तलवाड़ा रेल लाइन का काम पूरा करवा दिया जाएगा। अंब से दौलतपुर चौक के बीच बिछे नए रेल ट्रैक का उद्घाटन भी जल्द किया जाएगा। 40 वर्ष बाद रेल लाइन दौलतपुर चौक पहुंच रही है।
नंगल-तलवाड़ा रेल लाइन को एनडीए सरकार के समय गति मिली है। डेरा बाबा रूद्रानंद में ट्रेन हॉल्ट बनाने की मांग को रेलमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। इस पर एक करोड़ की लागत आएगी और जल्द काम शुरू होगा। ऊना रेलवे स्टेशन को जल्द आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा और इसके विस्तारीकरण का काम भी शुरू होगा। अंब रेलवे स्टेशन के समीप दो फुट ब्रिज बनाए जाएंगे। रेल मंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, विधायक वीरेंद्र कंवर, रेलवे के एडीआरएम कुलदीप ¨सह, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, प्रो. राम कुमार, सुशील कालिया, राजेश ठाकुर, लखवीर लक्खी, जोनल रेलवे समिति के सदस्य सुमित शर्मा, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी कर्ण ¨सह, प्रवीण द्विवेदी, फखरूदीन अली अहमद, बीएस चौहान, विमल, स्वतंत्र ¨सह व एसके यादव आदि उपस्थित थे।