मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिरफ्तारी के बाद कासकर और उसके गिरोह के खिलाफ हफ्ता वसूली का यह तीसरा मामला दर्ज किया गया है। उत्तर मुंबई के एक प्रमुख बिल्डर की तरफ से की गई शिकायत के अनुसार गोरई इलाके में 38 एकड़ जमीन के एक सौदे में कासकर ने उसे धमकाया था और उससे तीन करोड़ रुपये की हफ्ता वसूली की थी। शिकायत करने वाले ने आरोप लगाया है कि कासकर ने उससे दो किस्तों में धन वसूला था।
कासकर के खिलाफ तीसरा केस दर्ज
कासकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 वसूली, 386 डराने, धमकाने और 387 के तहत केस दर्ज हुआ है. हाल ही में इकबाल कासकर को वसूली के एक और मामले में गिरफ्तार किया गया था।
जबरन वसूली के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले 18 सितंबर को ठाणे पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ज्वैलर्स गौतम जैन और उनके पार्टनर निर्मल जैन से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कासकर और उसके दो सहयोगियों मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद को भी गिरफ्तार किया था। बता दें कि ठाणे में इकबाल कासकर और अन्य के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में भगोड़े डॉन दाउद इब्राहिम का नाम वांछित आरोपी के रूप में शामिल है।
कासकर के खिलाफ तीसरा केस दर्ज
कासकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 वसूली, 386 डराने, धमकाने और 387 के तहत केस दर्ज हुआ है. हाल ही में इकबाल कासकर को वसूली के एक और मामले में गिरफ्तार किया गया था।
जबरन वसूली के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
इससे पहले 18 सितंबर को ठाणे पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ज्वैलर्स गौतम जैन और उनके पार्टनर निर्मल जैन से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कासकर और उसके दो सहयोगियों मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद को भी गिरफ्तार किया था। बता दें कि ठाणे में इकबाल कासकर और अन्य के खिलाफ दर्ज जबरन वसूली के मामले में भगोड़े डॉन दाउद इब्राहिम का नाम वांछित आरोपी के रूप में शामिल है।