बैठक में राहुल गांधी की रैली मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित किए जाने पर मोहर लगाई गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इन दिनों पड्डल मैदान की मुरम्मत का कार्य चला हुआ है। ऐसे में उक्त मैदान को रैली के लिए फाइनल किए जाने पर संश्य बना हुआ था लेकिन बैठक में राहुल गांधी की रैली उक्त मैदान में ही करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन किए जाने का भी पर चर्चा हुई। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि रैली में प्रदेश भर से कार्यकर्ता मंडी पहुंचेंगे।
सूत्रों के अनुसार रैली को सफल बनाने का जिमा मंडी के तीन मंत्रियों पर रहेगा। इनमें मंत्री कौल सिंह ठाकुर, प्रकाश चौधरी और पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा शामिल हैं। राहुल गांधी की रैली के माध्यम से कांग्रेस मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर में हुई जनसभा का जवाब देने की तैयारियों में है।