जर्मन में एक ऐसे ही व्यक्ति ने बड़े प्यार से एक गधे को पाला। उसका यह प्यार उस पर इतना महंगा पड़ जाएगा उसने अपने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। गधे की वजह से उसके मालिक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। एक शख्स ने अपनी ऑरेन्ज कलर की मैकलारेन 650S स्पाइडर सुपर कार की वेस्ट-सेंट्रल जर्मनी के एक छोटे से पार्क के बाहर पार्किंग कर दी। पार्क के अंदर गधा घास खा रहा था। गधे के मालिक ने उसका नाम फाइटस रखा है। गधा घास चरते-चरते कार के पास पहुंच गया। वह मैकलारेन कार को गाजर समझ बैठा और उसे खाने की कोशिश करने लगा। गधे और कार के बीच में एक तारों का जाल था जिसमें बड़े-बड़े छेद थे।
पार्किंग के पास लगे जाल से गधा मुहं निकाल कर कार को गाजर समझ कर को खाना चाहता था। जब 49 साल के मार्कस अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो वह यह सब देखकर दंग रह गए। उन्होंने देखा कि एक भूखा गधा उनकी 2 करोड़ 38 लाख से ज्यादा कीमत वाली स्पोर्ट्स कार को नुकसान पहुंचा रहा है। जब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वो भी हैरान रह गई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी के रंग की वजह से गधे को शायद धोखा हुआ। उसने गाड़ी को गाजर समझकर खाने की कोशिश किया। मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो जर्मनी की कोर्ट ने आदेश दिया कि गधे का मालिक कार की भरपाई के लिए सुपरकार के मालिक को 5000 हजार पाउंड यानी तकरीबन 4 लाख 37 हजार रुपए चुकाएगा।