Home Una Special मुख्यमंत्री ने किया महिलाओं की सुरक्षा के लिये एप्प का शुभारंभ….

मुख्यमंत्री ने किया महिलाओं की सुरक्षा के लिये एप्प का शुभारंभ….

43
0
SHARE

ऊना: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने महिलाओं को विकट एवं विपरीत हालात में सुरक्षा प्रदान करने के लिए महिला सुरक्षा मोबाइल एप की शुरुआत की है। शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस एप को लांच किया गया। शुरुआती चरण में यह सुविधा कांगडा, चंबा तथा ऊना जिला की महिलाओं को उपलब्ध होगी। इस एप कांगड़ा की मंडलायुक्त नंदिता गुप्ता ने विकसित किया है।

इस अवसर पर उपायुक्त विकास लाबरू, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, एडीएम सुखदेव ¨सह, एसडीएम पृथीपाल ¨सह, सहायक आयुक्त संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी आइसीडीएस रंजीत ¨सह, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद, जिला सूचना अधिकारी संजीव कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा सोमा देवी भरवाल, जिला परिषद सदस्य अनुराधा, भू¨पद्र ¨सह, उर्मिला देवी, नगर परिषद ऊना के अध्यक्ष बाबा अमरजोत ¨सह बेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह एप मोबाइल फोन में उपलब्ध रहेगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आपातकाल में सूचित करने के लिए तीन संपर्क नंबर अंकित करने होंगे। पैनिक बटन को दबाना होगा। इससे चंबा, ऊना और कांगड़ा के पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना मिल जाएगी। एप एक अलार्म उत्पन्न करेगा और खुद ही वीडियो रिकार्डिग हो जाएगी। इसके अतिरिक्त जिन महिलाओं के पास स्मॉर्टफोन की सुविधा नहीं होगी वे महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181 पर सीधे संपर्क स्थापित कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here