रोजगार मेले में 3000 युवाओं को नौकरी देने के मकसद से देश की 33 प्रतिष्ठित कंपनियां इंटरव्यू के लिए पहुंची। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी जयकांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मेले में आईटीआईटीइएसए कपड़ा उद्योग, रीटेल, स्वास्थ्य संबंधी, निर्माण क्षेत्र, कृषि उद्योग क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनीयों में जुबलीएंट फूडवर्क्स, विप्रो, वालमार्ट, वर्धमान, टेलिपरफॉर्मेंस, सुडेक्सो गति, यूरेका फोर्ब्स आदि नामी गिरामी कंपनियां भाग ले रही हैं।
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा इसका आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में स्किल इंडिया मिशन को पहुंचाने के दिशा में कार्यरत है। वर्ष 2022 तक कौशल विकास निगम देश मे 50 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य पर अग्रसर है।