चेज़ ऑटोमेकर Skoda ने भारत में अपने 7 सीटर SUV Kodiaq को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 34.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस सेगमेंट में Skoda की ये पहली पेशकश है. इस सेगमेंट नई SUV का मुकाबला Toyota Fortuner और Ford Endeavour से रहेगा.
इस 7 सीटर SUV में 1968cc फोर सिलिंडर, टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है. जो 150hp का पॉवर और 340Nm पिक टॉर्क पैदा करेगा. इसके साथ इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. Kodiaq को Volkswagen ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. Kodiaq अब तक की सबसे बड़ी SUV है जिसमें Skoda बैज दिया गया है.
Skoda Kodiaq में बड़ी फ्रंट ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED हैंडलैम्प्स के साथ 18 इंच व्हीकल्स दिए गए हैं. इसके इंटीरियर में कार में नेविगेशन, ऐपल कारप्ले और एंड्रायड से लैस 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
इसके अलावा इसमें 12 स्पीकर कैंटन स्टीरियो, 10 कलर एंबियंट लाइटिंग, एक पैनॉरोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऑटो वाइपर, पॉवर्ड टेल-गेट, हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्ट , ड्रॉजिनेस सेंसर, मैग्नेटाइज्ड फ्लैशलाइट और प्लास्टिक बंपर दिया गया है.
SUV Kodiaq केवल सिंगल ट्रिम, स्टाइल और सिंगल इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि 16.25Kmpl का माइलेज देगी.