Home प्रादेशिक महर्षि वाल्मिकी के बिना भगवान श्री राम का वर्णन अधूरा : मुख्यमंत्री...

महर्षि वाल्मिकी के बिना भगवान श्री राम का वर्णन अधूरा : मुख्यमंत्री श्री चौहान…

72
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महर्षि वाल्मिकी जयन्ती के अवसर पर आज उज्जैन में श्री वाल्मिकीधाम सिद्धपीठ मन्दिर में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने परिसर में सन्त स्वामी श्री सोहनदासजी महाराज की समाधि पर भी पुष्प अर्पित किये और वाल्मिकीधाम के संस्थापक सन्त बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज से उनके आश्रम में भेंटकर आशीष प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की छवि को मानस पटल पर सदा के लिये अंकित करने वाले महर्षि वाल्मिकी हैं। महर्षि वाल्मिकी के बिना भगवान श्री राम का वर्णन अधूरा है। महर्षि वाल्मिकी ने रामायण में भगवान श्री राम के चरित्र का जो वर्णन किया है, वह अदभुत और अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने लोगों को वाल्मिकी जयन्ती की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ.मोहन यादव, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री अशोक प्रजापत, श्री सोनू गेहलोत एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

गुरू टेकचन्दजी महाराज के समाधि महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दामोदर (दर्जी) समाज के कल्याण के लिये सिलाई कला मण्डल का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही इसमें नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि दामोदर समाज को समय के साथ कदम ताल करते हुए आगे बढ़ना होगा। फैशन जगत से जुड़कर सिलाई कला को आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दामोदर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को आगे पढ़ाई के लिये छात्रवृत्ति दी जाएगी। अन्य व्यवसाय करने के इच्छुक युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 10 लाख से लेकर दो करोड़ रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा एवं ऋण की गारंटी राज्य सरकार देगी। श्री चौहान उज्जैन तहसील के ग्राम कड़छा में दामोदरवंशीय गुजराती दर्जी समाज के गुरू श्री टेकचन्दजी महाराज के समाधि महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री मनोज पटेल एवं समाज के पदाधिकारीगण, मौजूद थे।

कड़छाधाम तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित होगा

श्री चौहान ने कहा कि कड़छाधाम को धार्मिक तीर्थ-स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ताजपुर चौपाटी से कड़छाधाम तक के लिये सड़क निर्माण कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री की अगवानी ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने की। इस अवसर पर सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री अनिल फिरोजिया, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री राजपालसिंह सिसौदिया सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here