हिमाचल पहुंची डेढ़ सौ नई बसों को डिपुओं को अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही इन बसों के डिपुओं में पहुंचने के बाद बंपर पेंट कर ऑन रोड कर दिया जाएगा। एचआरटीसी ने 325 नई टाटा एसीजीएल(ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड) से खरीदी हैं। इनमें से डेढ़ सौ बसों का ऑर्डर कंपनी ने गोवा से हिमाचल पहुंचा दिया है। शेष 175 बसों का ऑर्डर भी आगामी एक महीने के भीतर हिमाचल पहुंच जाएगा।
बंपर पेंट के बाद इन बसों को नए ग्रामीण रूटों पर भेजना शुरू कर दिया जाएगा। सभी नई 325 टाटा एसीजीएल बसों को सूबे के 525 ग्रामीण रूटों पर चलेंगी। अगर कोई ग्रामीण रूट एक महीने तक घाटे में चलता है या सवारी नहीं होती है तो निगम प्रबंधन रूटों की समयसारिणी या रूट में फेरबदल कर सकेगा।