भोपाल.सरकारी स्कूलों के अध्यापकों के तबादले दिसंबर में होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 3 नंवबर से शुरू होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण (संविलियन) की प्रक्रिया के चलते अध्यापकों के तबादले (अंतर निकाय संविलियन) की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है।
इस संबंध में राज्य शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पहले 5 सितंबर से आवेदन लेना शुरू करना था और 7 से 17 नवंबर तक तबादला सूची जारी करना थी। लेकिन सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में चल रही शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (संविलियन) की प्रक्रिया के चलते अध्यापकों के तबादले की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग स्कूलों में खाली पदों की सूची 6 से 31 अक्टूबर के बीच जारी करेगा। 11 से 30 नवंबर के बीच जिला शिक्षा अधिकारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करेंगे। 1 से 7 दिसंबर तक आवेदन पत्र के साथ अपलोड दस्तावेजों का सत्यापन होगा और फिर संविलियन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग जून 2017 से अब तक दो बार समय बढ़ा चुका है।