इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को उनके घर-द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्घ है। उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों को उच्च स्तर तक निशुल्क शिक्षा सुनिश्चित बना रही है, ताकि वे इस शिक्षा को प्राप्त करने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राज्य में व्यावसायिक संस्थान खोले जा रहे है, ताकि युवा राज्य में ही ये शिक्षा प्राप्त कर सकें उनको बाहर ना जाना पड़े।
राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला से मुख्यमंत्री ने 12.17 करोड़ रुपए की विकास की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने कॉलेज से ही नाभा में नव निर्मित कर्मचारी आवासों का उद्घाटन, साथ ही हिमाचल कला, संस्कृति, भाषा अकादमी भवन वुडहल कॉटेज के पुननिर्माण का शिलान्यास भी किया गया। उन्होंने 1.15 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा मैदान में नवनर्मित बैडमिंटन हॉल का भी लोकापर्ण किया।