पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में एक महीना पहले ही सुरजीत भरमौरी ने अपना आवेदन सौंपा दिया है। सुरजीत भरमौरी के दावेदारी ठोंकने के साथ ही भरमौर हलके से कांग्रेस दावेदारों में एक नाम और जुड़ गया है। इससे पहले पांगी घाटी से संबंध रखने वाले सेवानिवृत वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है। भरमौर हलके से कांग्रेस टिकट के लिए ठाकुर सिंह भरमौरी, सुरजीत भरमौरी, जनम सिंह और अमित भरमौरी दावेदार है। जिनमें से सुरजीत भरमौरी और जनम सिंह ने पार्टी के समक्ष टिकट के लिए आवेदन कर दिया है।
साल 2012 में भी थे भरमौर से टिकट के दावेदार
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत भरमौरी साल 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से भरमौर हलके से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे। उस दौरान सुरजीत भरमौरी और मौजूदा वन मंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सिंह भरमौरी का नाम पार्टी हाईकमान तक पहुंचा था और स्क्रीनिंग कमेटी ने बाद में ठाकुर सिंह भरमौरी को अपना कैंडीडेट बनाया था।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सुरजीत भरमौरी साल 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से भरमौर हलके से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे। उस दौरान सुरजीत भरमौरी और मौजूदा वन मंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सिंह भरमौरी का नाम पार्टी हाईकमान तक पहुंचा था और स्क्रीनिंग कमेटी ने बाद में ठाकुर सिंह भरमौरी को अपना कैंडीडेट बनाया था।