भोपाल .कनाडा में बैठे डॉक्टर एम्स भोपाल में जटिल सर्जरी को अंजाम दे सकेंगे। यह सब संभव होगा एम्स में शुरू होने वाली रिमोट सेंसिंग सर्जरी के जरिए। शुक्रवार को एम्स भोपाल में रोबोटिक सर्जरी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी के रोबोटिक सर्जरी अंकोलॉजी के हेड डॉ. वॉल्टर गॉटलिब ने रिमोट सेंसिंग सर्जरी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी की अगली पीढ़ी रिमोट सेंसिंग आधारित होगी। एम्स भोपाल के लिए वे इस तकनीक पर काम कर रहे हैं। वे कनाडा में बैठकर भोपाल एम्स में सर्जरी को अंजाम दे सकेंगे। हालांकि इसमें अभी कुछ वक्त लगेगा।
कार्यशाला में कोकिलाबेन अस्पताल के रोबोटिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. मंदार देशमुख ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी परंपरागत सर्जरी के मुकाबले 90 फीसदी सुरक्षित हैं। एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन मधुसूदन नागरकर ने बताया कि एम्स भोपाल में आने वाले मरीजों को यह सुविधा अगले साल से मिलनी शुरू हो जाएगी।