केंद्रीय गृहमंत्री ने 25वें स्थापना दिवस पर परेड की सलामी ली। वहीं, इस दौरान जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अपनी कला का हुनर भी दिखाया। इस दौरान गृहमंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा कि आरएएफ की 5 नई बटालियन बनाई जाएंगी जो कि जनवरी 2018 से काम करना शुरू कर देंगी।
इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि देश के लिए शहीद होने वाले सभी जवानों को केंद्र सरकार एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी।
इससे पूर्व परतापुर हवाई पट्टी पर केन्द्रीय ग्रह मंत्री के पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल सहित बडी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। बता दें आरएएफल की स्थापना सन 1992 में हुई थी।