हालांकि धमाके में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है, इसकी अभी छानबीन चल रही है। लेकिन गनीमत यह रही है कि धमाका देर रात दो बजे के आसपास किया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, पिपलीवाला पंचायत में रात तकरीबन 2 बजे जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में मस्जिद को अंदर से काफी नुकसान पहुंचा है। इस बारे में पूर्व प्रधान जुल्फीकार ने बताया कि पीपलीवाला मस्जिद में रात 2 बजे के करीब धमाका हुआ। बताया जा रहा है कि मस्जिद की पिछली खिड़की की जाली उखाड़ कर पहले धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक को अंदर पहुंचाया गया, उसके बाद धमाका किया गया। धमाके में मस्जिद की खिड़की के परखच्चे उड़ गए व अंदर भी काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि रात 2 बजे का समय था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि इस मस्जिद में पहले भी हिंदू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की कोशिशें की जा चुकी है। इससे पहले मस्जिद की पानी की टंकी में जहरीली चीज मिला कर भावनाओं को भड़काने का काम किया जा चुका है। उधर इस बारे में डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है।