जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए और 27 वस्तुओं पर जीएसटी टैक्स में कमी, तथा 90 फीसदी व्यापारियों को प्रत्येक माह जीएसटी रिटर्न से मुक्ति दिलाये जाने के निर्णय का मध्यप्रदेश के व्यापारियों ने स्वागत किया है। इस निर्णय से व्यापारियो में खुशी का माहौल है।
इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि जहां जीएसटी में बदलाव से व्यापारी खुश हैं तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जल्द ही प्रदेश सरकार अपनी स्थिति के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थो पर जीएसटी कम करने का निर्णय ले सकती है। अब जीएसटी में कमी के बाद कपड़ा व्यापारी और ज्वेलर्स में काफी हर्ष है तो वहीं जनता को पेटोलियम पदार्थ में सरकार से राहत की उम्मीद है।