कांग्रेस उपाध्यक्ष ने खेढ़ा में एक रैली संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस यहां आएगी तो आपकी सरकार चलेगी। छोटे से छोटे काम आपसे पूछ के करेंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा, नरेंद्र मोदी जी का गुजरात मॉडल फेल है, यह गुजरात को मालूम है। पटेल समाज नाराज है। पूरे गुजरात में हर जगह लूट खसोट जारी है। गुजरात में गरीब और गरीब हो गए और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। देश में युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं। किसान पूरे देश में रो रहा है और आत्महत्या करने को मजबूर है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि, 22 साल से गुजरात के किसानों को क्या मिला मैं सरकार से पूछना चाहता हूं। गुजरात में विकास का क्या हुआ? ये कैसे पागल हुआ? ये झूठ सुन-सुन के पागल हो गया है।
राहुल ने आगे कहा कि, मोदी सरकार के फैसलों से देश को नुकसान पहुंचा है। राहुल गांधी ने जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार जमकर निशाना साधा। सरकार ने बिना किसी की सुने जीएसटी लागू कर दी। बीजेपी ने न आपकी सुनी, न हमारी सुनी। जीएसटी लागू कर दी गई। 5 तरह के टैक्स वसूले जा रहे हैं। छोटा व्यापारी महीने में 3 फॉर्म कैसे भरेगा। सरकार के इस कदम से छोटे व्यापारियों और किसानों को नुकसान हुआ है। छोटे व्यापारियों का धंधा बंद हो गया है। राहुल गांधी ने कहा कि विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया।
राहुल गांधी का कार्यक्रम : पूरा शेड्यूल
- सुबह 10 बजे दिल्ली से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- हाथीजन सर्किल जाएंगे जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
- खेड़ा जिले के खटराज चोकड़ी पहुंचकर मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
- जिभाईपुरा में अमूल के कार्यक्रम में प्लांट वर्कर्स उनका स्वागत करेंगे।
- खेड़ा जिले में ही संतराम मंदिर में दर्शन करेंगे।
- इसके बाद नाडियान में एक बैठक में हिस्सा लेंगे।
- नाडियाड में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म स्थान जाएंगे।
- आणंद जिले के पेटलाड शहर जाएंगे और वहां लोगों को संबोधित करेंगे।
- डेडरदा गांव में वह महिला दुग्ध को-ऑपरेटिव के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
- आणंद जिले के राठौर चौक के शिव मैदान में बैठक करेंगे।
- शाम 7 बजे वडोदरा के सयाजी हॉल में कारोबारियो, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स के साथ संवाद।