ऊना : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टक्का में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शपथ समारोह से की गई। इस दौरान वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि समाज में बेटियों के प्रति लोगों की हीन सोच के कारण ही लड़कियों का जनसंख्या स्तर 1000 लड़कों पर 918 लड़कियों का है।
सरकार बालिकाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं तो लेकर आई है लेकिन जब तक हम खुद जागरूक नहीं होंगे तक तक उसका महत्व प्रभावशाली नहीं होगा। बेटियां एक नहीं दो परिवारों को संवारती हैं। वर्तमान दौर में बेटे व बेटी में कोई अंतर नहीं रह गया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जहां पर बेटियों ने ऊंचे पदों पर पहुंचकर समाज में एक मिसाल पेश की है। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दीं। 12वीं कक्षा के हेमंत ने बेटियों के महत्व को दर्शाती विशेष कविता पेश की।