प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया। हिमाचल प्रदेश में 16 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 23 अक्तूबर होगी। 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी को समाप्त होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों का ऐलान जल्द किया जायेगा, लेकिन चुनाव 18 दिसंबर से पहले होंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने क्या-क्या जानकारी दी-
* CEC ने कहा कि फोटो वोटर आईडी का इस्तेमाल होगा।
* हिमाचल चुनाव में 7521 पोलिंग स्टेशन होंगे।
* सभी पोलिंग स्टेशन पर VVPAT मशीनों का इस्तेमाल होगा।
* पहली बार किसी राज्य में VVPAT मशीनों का इस्तेमाल।
* हिमाचल में गुरुवार से आचार संहिता लागू।
* हर मशीन से वोट देने के बाद निकलेगी पर्ची।
* हर रैली और जुलूस की वीडियोग्राफी की जाएगी।
* हर उम्मीदवार प्रचार में खर्च कर सकता है 28 लाख रुपए।
* हर उम्मीदवार के लिए हलफनामे में हर कॉलम भरना जरूरी।
* हलफनामा पूरा नहीं भरने पर नोटिस जारी किया जाएगा।
* वोटर को पता चल जाएगा कि उसने जिसे वोट दिया, उसे मिला कि नहीं।
* 16 अक्टूबर को नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी होगी।
* 23 अक्टूबर को नामांकन ।
* 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव।
* 18 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।