बता दें कि हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को चुनावी शंखनाद हो गया। निर्वाचन आयोग ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए नौ नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 18 नवंबर को की जाएगी।अब आचार सहिंता लागू होते ही अब शहर में ना तो सरकारी और ना ही केंद्र सरकार के प्रचार करने वाले होर्डिंग लगेंगे। राजनीतिक दल भी अपनी मर्जी से हॉर्डिंग नहीं लगा सकेंगे। होर्डिंग लगाने के लिए उन्हें चुनाव अधिकारियों से अनुमति लेनी पड़ेगी। प्रदेश भर में जगह-जगह हिमाचल और केंद्र सरकार की योजनाओं के होर्डिंग लगाए गए थे जिनको अब उतारा जा रहा है।