दरअसल, लगातार दबाव के चलते देश में पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाली सरकार को वैट कम करने का फैसला लेना पड़ा है। ये फैसला 14 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से लागू होगा। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने भी वैट में कटौती की है, इससे पहले गुजरात और महाराष्ट्र ने वैट घटाया था, शिवराज सरकार ने पेट्रोल पर 3 फीसदी तो डीजल पर 5 फीसदी वैट घटाया है, हिमाचल प्रदेश भी वैट घटा चुकी है।सीएम शिवराज सिंह से उनके आवास पर मुलाकात के बाद वित्तमंत्री जयंत मलैया ने एलान किया है कि पेट्रोल पर 3 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी वैट कम करने का फैसला लिया गया है। अनुमान है कि इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 1.62 रुपए, डीजल के दाम 3.94 रुपए कम हो जाएगा।डीजल पर 5 प्रतिशत वैट कम होने से वर्तमान कीमत 59.37 प्रति लीटर हो जाएगा और पेट्रोल पर 31 प्रतिशत वैट से 3 फीसदी वैट कम होने से कीमत 73.13 हो जाएगी।