Home हिमाचल प्रदेश CM के दखल के बाद सीमेंट कंपनियों ने दाम किए कम, 5...

CM के दखल के बाद सीमेंट कंपनियों ने दाम किए कम, 5 रुपये प्रति बैग की कटौती….

68
0
SHARE
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि अंबुजा और एसीसी ने तुरंत प्रभाव से कीमतों में कमी करने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। इन कंपनियों ने मंगलवार को सीमेंट की कीमतें 360 रुपये प्रति बोरी से बढ़ा दी थी।आधिकारिक बयान में कहा गया कि जेपी सीमेंट का अधिग्रहण करने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को भी कीमतों में वृद्धि नहीं करने का निर्देश दिया गया है। सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक में परिवहन मंत्री जीएस बाली और अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण कपूर भी मौजूद थे।राज्य में चार बड़े सीमेंट संयंत्र हैं। बरामाना में एसीसी सीमेंट संयंत्र, दाड़लाघाट में अंबुजा सीमेंट संयंत्र, राजबन में सीसीआई और बाघा में अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र लगे हुए हैं। इनकी कुल क्षमता 1.06 करोड़ टन की है।

विपक्षी दलों द्वारा बार-बार ये आरोप लगते आए हैं कि प्रदेश सरकार राज्य में ही लगाए गए सीमेंट संयंत्रों के बावजूद सीमेंट के दाम हिमाचल में कम नहीं करवा सकती। जिसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खुद इस मामले में दखल देकर कीमतों को कम करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here