भोपाल: शहर में शनिवार को भी हल्के बादल छाए रहे। इससे पहले शुक्रवार सुबह से रात तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे थे। इस वजह से दिन में पारा 3.4 डिग्री लुढ़क गया। रात में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। आलम यह है कि रात में पारा सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा हो गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि रविवार से मौसम थोड़ा साफ हो सकता है।
होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, नीलबड़, रातीबड़ समेत कई जगह हल्की बूंदें पड़ीं। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप भी निकली। दिन में पारा अधिकतम 35 डिग्री तक पहुंच गया था। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि हवा का रुख पूर्वी है। अभी नमी आ रही है। शनिवार को गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी का अनुमान है। रविवार से मौसम साफ होने के आसार हैं।शहर में अगले एक हफ्ते में मौसम का मिजाज दो बार बदलने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञ डीपी दुबे का कहना है कि हवा का रुख बदलने से शनिवार से धनतेरस तक रात के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है।