ऊना : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विकास लाबरू ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि जिलेभर में प्रचार सामग्री तुरंत हटाई जाए ताकि आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उपायुक्त शुक्रवार को जिले के अधिकारियों के साथ आचार संहिता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने लोक निर्माण, ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य, विद्युत विभाग सहित सरकारी संपत्ति में लगी प्रचार-प्रसार सामाग्री, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, स्लोगन को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों से बसों में लगी प्रचार सामग्री को भी हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी स्थानीय नगर निकायों के अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी संपत्ति व शिक्षण संस्थाओं में लगी प्रचार-सामग्री को हटा दें। निजी संपत्ति में लगी प्रचार सामग्री को लेकर संबंधित व्यक्ति आचार संहिता के लागू होने के तीन दिन के भीतर मकान मालिक के साथ हुए समझौते की फोटो प्रति संबंधित क्षेत्र के चुनाव अधिकारी को उपलब्ध करवाएं ताकि इस संबंध में पूरी जानकारी चुनाव अधिकारियों के पास उपलब्ध रहे। इस अवसर एडीएम सुखदेव ¨सह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।