डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला ने कहा कि मप्र में हवाला कारोबार की जड़ें काफी गहरी हैं। नोटबंदी के बाद हवाला कारोबार पर काफी असर पड़ा है। जब तक कैश इकोनॉमी बनी रहेगी, तब तक हवाला कारोबार को रोकना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा, हवाला की जांच का अधिकार आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ईडी के पास है। केन्द्र सरकार से मांग की जा रही है कि पुलिस को हवाला मामले की जांच के अधिकार दिए जाएं।
तनाव की वजह से पुलिस कर्मियों में बढ़ती आत्महत्याओं की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए डीजीपी ने कहा कि यूएसए और यूके के दो विश्वविद्यालयों से शोध कराया जा रहा है। इसके लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेन्डिंग साइन कर लिया गया है। जल्द ही शोध का काम शुरू किया जाएगा। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में विधि छात्रों को इंटर्नशिप कराई जा रही है। जिसका फायदा पुलिस को मिलेगा।