उन्होंने यह भी कहा कि एमराल्ड स्टार पोत के चालक दल के पांच भारतीय सदस्य फिलीपीन के आईरीन में हैं और भारतीय राजनयिक मिशन उनको मनीला ला रहा है जहां से उन्हें स्वदेश भेजा जाएगा। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि, गुआंगझोउ में हमारे वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने श्यामन के एक अस्पताल में भर्ती चालक दल के भारतीय सदस्यों से मुलाकात की। चालक दल के 11 सदस्य श्यामन में हैं।
16 भारतीयों को बचा लिया गया,10 अभी भी लापता
वहीं चालक दल के 10 लापता भारतीय सदस्यों का विमान और पोत का इस्तेमाल करके पता लगाया जा रहा है कि हम आगे ब्योरे के बारे में नियमित रुप से अवगत कराते रहेंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर बताया कि जहाज पर 26 भारतीय थे जिनमें से 16 को बचा लिया गया है और 10 अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि जापान में भारतीय दूतावास ने मुझे बताया कि जापान तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर और दो गश्त जहाज बचाव अभियान में लगे हैं।
वहीं चालक दल के 10 लापता भारतीय सदस्यों का विमान और पोत का इस्तेमाल करके पता लगाया जा रहा है कि हम आगे ब्योरे के बारे में नियमित रुप से अवगत कराते रहेंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर बताया कि जहाज पर 26 भारतीय थे जिनमें से 16 को बचा लिया गया है और 10 अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि जापान में भारतीय दूतावास ने मुझे बताया कि जापान तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर और दो गश्त जहाज बचाव अभियान में लगे हैं।
मंत्री ने बताया कि भारीतय नौसेना का पी81 विमान मनीला पहुंच गया है और लापता भारतीयों के वास्ते तलाशी एंव बचाव अभियान में जुट गया है। पी 81 लंबी दूरी का समुद्री टोही विमान है।