Home Bhopal Special अतिथि शिक्षकों को 25 फीसदी आरक्षण, उम्र में 9 साल छूट….

अतिथि शिक्षकों को 25 फीसदी आरक्षण, उम्र में 9 साल छूट….

38
0
SHARE
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में 25 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अतिथि शिक्षकों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। इसके अलावा अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 9 साल की छूट भी मिलेगी।
इसके अलावा बैठक में सिंहस्थ ड्यूटी करने बाहर से आए अधिकारियों और कर्मचारियों को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। सिंहस्थ मई-जून 2016 में हुआ था, तब सरकार ने बाहर के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देना का फैसला लिया था।
वहीं बैठक में दलहन के उत्पादन में मूंग, उड़द और प्याज का तत्काल भुगतान किसानों को किए जाने, बॉयलर संचालनालय इंदौर के अंतर्गत स्थाई पदों को जारी रखने, खरमेर में मध्यम परियोजना के अंतर्गत बांध के डूब प्रभावितों के लिए 116.94 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी, रजिस्टार फर्म्स एवं संस्थाएं मध्यप्रदेश के अंतर्गत अस्थाई पदों की निरंतरता जारी रखने, पुराने पानी के स्रोतों के लिए 180 करोड़ रुपए की सुधार राशि मंजूर करने को मंजूरी मिली है। नर्मदापुरम संभाग में अपर आयुक्त पद सृजन का फैसला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here