Home राष्ट्रीय वैट में कटौती से चंडीगढ़ में सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल…

वैट में कटौती से चंडीगढ़ में सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल…

13
0
SHARE

केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कल से ईंधन के दाम कम हो जाएंगें. शहर प्रशासन ने पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने का फैसला किया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने घोषणा की है कि डीजल अथवा हाई स्पीड डीजल पर वैट की दर को 16.40 प्रतिशत से घटाकर 11.40 प्रतिशत कर दिया जाएगा.

इसी प्रकार पेट्रोल और ब्रांडेड पेट्रोल पर वैट दर को 24.74 प्रतिशत से घटाकर 19.74 प्रतिशत कर दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन की जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

संघ शासित प्रदेश में इस कटौती के बाद डीजल का दाम 57.68 रुपये प्रति लीटर से घटकर 55.20 रुपये लीटर हो जाएगा जबकि पेट्रोल का दाम 2.74 रुपये प्रति लीटर कम होकर 65.66 रुपये लीटर हो जाएगा.

चंडीगढ क्षेत्र में इस कटौती के बाद ईंधन का दाम आसपास के क्षेत्रों से सस्ता हो जायेगा. मोहाली के मुकाबले चंडीगढ़ में डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. मोहाली जिला पंजाब में पड़ता है, इसके साथ ही चंडीगढ़ और मोहाली में पेट्रोल के दाम में 8.11 रुपये प्रति लीटर का अंतर आएगा. मोहाली में इस समय पेट्रोल का दाम 73.77 रुपये लीटर है जबकि चंडीगढ़ में ताजा कटौती के बाद यह 65.66 रुपये लीटर हो जाएगा.

बहरहाल, चंडीगढ़ प्रशासन के इस कदम को लेकर आसपास के जिलों के पेट्रोल पंप डीलरों ने चिंता जताई है. मोहाली, पंचकुला, रूपनगर के पंप डीलरों का कहना है कि इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here