धनतेरस पर खरीदी करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह सबसे पहले न्यू मार्केट स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह और बेटे के साथ लक्ष्मी जी और गणेश जी बने हुए चांदी के सिक्के खरीदे।इसके बाद सीएम स्टील हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने कांसे की थाली और लौटा खरीदा। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि धनतेरस पर सामान खरीदना परंपरा का हिस्सा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये दीपावली किसानों और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि इस दीपावली पर सरकार ने किसानों के लिए भावांतर भुगतान योजना शुरु की है। साथ ही छात्रों के लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना से मेधावी छात्रों को लाभ पहुंचने की बात कही।इस दौरान सीएम शिवराज सिंह के साथ भोपाल के महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।