दरअसल बच्चा वार्ड में भर्ती एक मरीज के इलाज में देरी होने से मरीज के परिजन ने नर्स के साथ विवाद करते हुए मारपीट शुरु कर दी। अन्य नर्सों के जब मारपीट की सूचना मिली तो सभी नर्सों ने इकट्ठा होकर काम बंद कर दिया, और हंगामा करना शुरु कर दिया।हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नर्सों के समझाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद भी नर्सों ने काम शुरु नहीं किया। नर्सों के मुताबिक जिला अस्पताल में आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं।
नर्सों ने जिला अस्पताल में सुरक्षा की मांग करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोतवाली में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।