भोपाल।रेल यात्री अब टिकट चैकिंग स्टाफ को और आसानी से तलाश सकेंगे। इसके लिए राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों में कार्यरत कर्मचारियों को सीयूजी सुविधा वाले मोबाइल दिए जाएंगे। जैसे ही कोई यात्री अपने कोच में लिखे टीटीई या चैकिंग स्टाफ के मोबाइल पर संपर्क करेगा, वह तत्काल उन तक पहुंच जाएगा।
इससे यात्रियों को अपनी बर्थ आदि ढूंढने में कोई परेशानी नहीं आएगी। साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी वह बात कर सकेंगे। अगले चरण में मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के चैकिंग स्टाफ को यह सीयूजी मोबाइल मिल सकेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि सीनियारिटी के हिसाब से चैकिंग स्टाफ को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।रेल मंत्रालय ने यात्रियों के फीडबैक के आधार पर निर्णय लिया है कि जो चैकिंग स्टाफ राजधानी, शताब्दी व दूरंतो श्रेणी की ट्रेनों में लगातार ड्यूटी करता है, उसे सीयूजी सुविधा वाले मोबाइल पहले चरण में दिए जाएं।रेलवे बोर्ड के डिप्टी सीसीएम पीएस टीपी गणेशा ने इस संबंध में सभी रेल मंडलों के सीनियर डीसीएम सहित संबंधितों को आदेश पत्र जारी कर दिया है।