स्वीडन में रहने वाले 33 साल के टॉमी अपने हैरतअंगेज कामों के लिए जाने जाते हैं। 8 साल की उम्र में टॉमी ने एक स्टंट का बतौर शौकिया इस्तेमाल किया और आज यही इनकी पहचान बन चुका है। टॉमी किसी भी चीज को अपनी ठुड्डी से उठा लेते हैं, फिर वो चाहे फोर सीटर भारी-भरकम सोफा हो या मेज कुर्सी। टॉमी के इस हुनर के चलते सोशल मीडिया पर वह काफी पॉपुलर हैं। किसी न किसी भारी चीज को ठुड्डी से उठाकर वह वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं जिसे हजारों लाइक्स मिलते हैं।
टॉमी की खासियत है कि वह सिर्फ भारी चीजें उठाते ही नहीं बल्िक उसको बैलेंस भी कर लेते हैं। सोचिए एक भारी सोफा या साइकिल को हाथ से उठाना तो संभव होता नहीं। टॉमी इसे अपनी ठुड्डी से उठाकर हवा में बैलेंस बना लेते हैं। उन्होंने करीब 25 साल पहले ऐसे ही खेलते-खेलते पार्क में पहले कुर्सी और मेज उठाने का बैलेंस बनाया। आज इतने सालों की प्रैक्टिस के बाद वह बड़ी-बड़ी चीजें ठुड्डी से उठा लेते हैं।टॉमी अपनी बेटी के साथ भी कुछ ऐसे ही हैरतअंगेज काम करत हैं। शायद इसीलिए कुर्सी में बैठी बेटी को उन्होंने हाथों से नहीं ठुड्डी से उठा लिया।