Home राष्ट्रीय दिल्ली में छाई धुंध, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण….

दिल्ली में छाई धुंध, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण….

33
0
SHARE
शहर के प्रदूषण निगरानी स्टेशन के ऑनलाइन संकेतक ने हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बताई है क्योंकि शाम करीब सात बजे से 2.5 और 10 की मात्रा हवा में तेजी से बढ़ गई। यह कण शवसन प्रणाली में चले जाते हैं और ब्लडस्ट्रेम में पहुंच जाते हैं। वहीं प्रदूषण  का डेटा खतरनाक स्थिति में लगता हैं। वहीं राजधानी में जमकर आतिशबाजी की गई जिससे दिल्ली में धुंध छा गया।दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आर के पुरम के निगरानी स्टेशन ने रात करीब 11 बजे पीएम 2.5 का स्तर 878 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 1,179 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर था। वहीं प्रदूषण ने 24 घंटे के दौरान सुरक्षा की सीमा का 10 गुणा तक उल्लंघन किया जो 60 और 100 होनी चाहिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here